Breaking News

वकील विकास बोले- पता है कहां छिपी हैं रिया

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने और 5 लोगों के खिलाफ पटना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया और उनका परिवार तबसे लापता है। रिया ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया था कि उनके बारे में काफी खराब बातें कही जा रही हैं और उन्हें भरोसा है कि न्याय मिलेगा। अब एक रीसेंट इंटरव्यू में सुशांत के पिता के वकील ने कहा है कि रिया छिपी हुई हैं और उन्हें पता है कि वह कहां हैं। तुरंत सीबीआई को देना चाहिए ये केस सुशांत के वकील विकास सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि रिया छिपी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पटना से जांच करने गए आईएएस विनय तिवारी को क्वॉरंटीन कर दिया गया है, इसलिए अब तुरंत ये केस CBI को दे देना चाहिए। रिया के भागने की हैं खबरें विकास ने पिंक विला को बताया, पहले तो रिया चक्रवर्ती छिप गई हैं। बेशक मुझे पता है कि वह कहां छिपी हैं लेकिन मैं आपको बता नहीं सकता। जो पुरानी पटना टीम वहां पहले से ही है उन्हें भी क्वॉरंटीन करने की कोशिश की जा रही है। सीबीआई को अब ये केस लेकर सुशांत की रहस्यमयी मौत का राज खोलना चाहिए। कई रिपोर्ट्स हैं कि रिया और उनका परिवार 3 दिन पहले आधी रात को बिल्डिंग छोड़कर भाग गया है। रिया सुप्रीम कोर्ट में केस मुंबई ट्रांसफर करने की याचिका दे चुकी हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2XrOsKq

No comments