Breaking News

'मुझे रिया चक्रवर्ती पर दवाब बनाने को कहा था'

मुंबई पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर ने दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत के जीजाजी, जो आईपीएस ऑफिसर हैं उन्होंने उनसे कहा था कि वह रिया चक्रवर्ती पर इस रिश्ते को खत्म करने के लिए दवाब बनाएं। यह इस साल फरवरी की बात है जब सुशांत के जीजा मुंबई पहुंचे थे। पुलिस उपायुक्त परमजीत सिंह दहिया ने एक टीवी चैनल से हुई बातचीत में कहा कि सुशांत के जीजा ओपी. सिंह (सीनियर आईपीएस ऑफिसर, हरियाणा पुलिस) ने यह रिक्वेस्ट इसी साल फरवरी में किया था। बता दें कि सुशांत 14 जून को अपने मुंबई, बांद्रा वाले फ्लैट में मृत पाए गए थे। 1 अप्रैल तक बांद्रा के ज़ोनल पुलिस हेड रहे दहिया ने बताया, 'ओपी सिंह ने मुझसे कहा था रिया चक्रवर्ती को अनौपचारिक रूप से पुलिस स्टेशन बुलाया जाए और उनपर दवाब बनाया जाए।' दहिया ने यह भी बताया कि सिंह ने उनसे कहा था कि सुशांत के परिवार को लगता है कि रिया ऐक्टर को कंट्रोल कर रही थीं और वे उन्हें ऐक्टर की लाइफ से बाहर करना चाहते थे। बता दें कि उस वक्त रिया और सुशांत लिव इन में रह रहे थे। दहिया ने यह भी कहा कि ऐक्टर की फैमिली ने लिखित तौर पर कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में ओपी सिंह ने 18 और 25 फरवरी को वॉट्सऐप मेसेज के जरिए एक अनौपचारिक रिक्वेस्ट (रिया पर दवाब बनाने के लिए) किया था। डीसीपी ने बताया कि सिंह 5 फरवरी को मुंबई भी आए थे और उन्होंने उनसे कहा था कि सुशांत के इन्फॉर्म कर दें कि वह मुंबई में हैं। दहिया ने बताया कि उन्होंने यह भी रिक्वेस्ट किया था कि मिरांडा नाम के शख्स को बिना किसी शिकायत या जांच के हिरासत में लिया जाए । डीसीपी ने यह भी बताया कि हालांकि उन्होंने सिंह से शिष्टतापूर्वक कहा था कि यह संभव नहीं है कि किसी को पुलिस स्टेशन बुलाकर कस्टडी में रखा जाए क्योंकि यह कानूनी प्रक्रिया के विपरीत है। दहिया ने अपनी बात आगे बताते हुए यह भी कहा कि उन्होंने सिंह से कहा था कि वह लिखित शिकायत दर्ज करें ताकि मामले की जांच आगे बढ़ाई जा सके।, लेकिन लिखित शिकायत कभी की ही नहीं गई। सुशांत के पिता के के सिंह ने वीडियो जारी कर कहा है कि उनकी तरफ से 25 फरवरी को मुंबई पुलिस में शिकायत की गई थी कि उनके बेटे की जान को खतरा है। सोमवार को मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस के पास ऐसी कोई शिकायत दर्ज नहीं और 16 जून को हो रही पूछताछ में सुशांत की फैमिली ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Dlcikf

No comments