सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम को हुआ कोरोना
सिंगर बालासुब्रमण्यम को कोरोना का संक्रमण हो गया है। वह ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने वीडियो के जरिये बताया कि उनको बहुत हल्का कोरोना हुआ है। ऐहतियात के तौर पर वह अस्पताल में ऐडमिट हुए हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। हॉस्पिटल में हैं बालासुब्रमण्यम उन्होंने वीडियो में बताया, 2-3 दिन से मुझे थोड़ा मुझे तबीयत थोड़ी खराब लग रही थी। सीने में जकड़न और जुकाम था, बुखार आ-जा रहा था। इसके अलावा कोई दिक्कत नहीं थी। लेकिन मैं इसे हल्के में नहीं लेना चाहता था। इसलिए चेकअप के लिए अस्पताल गया। मुझे डॉक्टर्स ने बताया कि मुझे बहुत-बहुत हल्का कोरोना हुआ है। उन्होंने दवाएं देकर कहा कि मैं घर पर रह सकता हूं। उन्होंने 15 दिन के लिए सेल्फ क्वारंटीन होने के लिए कहा था। मैं परिवारवालों को देखते हुए रिस्क नहीं लेना चाहता था। इसलिए अस्पताल में ऐडमिट हो गया। मेरे डॉक्टर फ्रेंड्स अच्छी देखरेख कर रहे हैं। यहां अच्छी केयर हो रही है। फैंस से कहा न करें फोन बालासुब्रमण्यम ने अपने फैंस और शुभचिंतकों से आग्रह किया कि उनको कॉन्टैक्ट करने के लिए परेशान न हों। उन्होंने बताया कि सिर्फ सर्दी-जुकाम है। कई लोग उन्हें फोन कर रहे हैं और वह फोन नहीं उठा पा रहे। बताया कि वह ठीक हैं और जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gxTvAz
No comments