Breaking News

Happy Birthday Deepika Padukone: बर्थडे पर दीपिका के लिए सोशल मीडिया पर हो रही हैं ये सब बातें

बॉलिवुड की 'मस्‍तानी' , मंगलवार 5 जनवरी 2021 को 35 साल की हो गई हैं। साल 2020 जहां हम सभी के लिए परेशानियों का सबब बना, वहीं ड्रग्‍स केस में नाम आने बाद दीपिका की मुश्‍क‍िलें और ज्‍यादा बढ़ीं। लेकिन नई हसरतें, नए उत्‍साह और नए सपनों के साथ दीपिका ने भी साल 2021 का स्‍वागत किया। साल 2007 में शाहरुख खान के अपोजिट 'ओम शांति ओम' से डेब्‍यू करने वाली दीपिका ने बीते 13 साल में बॉलिवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह न सिर्फ एक बेहतरीन ऐक्‍ट्रेस हैं, बल्‍क‍ि महिलाओं के सम्‍मान से लेकर डिप्रेशन तक पर मुखर होकर उन्‍होंने साबित किया कि वह एक संजीदा इंसान भी हैं। सोशल मीडिया पर सुबह से ही #HappyBirthdayDeepikaPadukone ट्रेंड हो रहा है। फैन्‍स झोली भर-भरकर अपनी फेवरेट ऐक्‍ट्रेस को जन्‍मदिन की बधाई दे रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2XoxoEZ

No comments