श्रीदेवी की 'चालबाज' का रीमेक नहीं है श्रद्धा कपूर की Chaalbaaz In London, डायरेक्टर ने दी सफाई
श्रीदेवी (Sri devi) की कॉमेडी फिल्म 'चालबाज' () को कौन भूल सकता है? फिल्म में श्रीदेवी के डबल रोल ने लोगों के बीच गजब की पहचान बनाई थी। वहीं दूसरी तरफ फिल्म के लीड ऐक्टर रजनीकांत () और सनी देओल () का ऐक्शन सीन देखकर आज भी लोग ताली बजाने पर मजबूर हो जाते हैं। श्रीदेवी (Sri Devi) की फिल्म 'चालबाज' (Chaalbaaz) के डायरेक्टर पंकज पराशर (Pankaj Parashar) एक बार फिर से श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ 'चालबाज इन लंदन' बनाने जा रहे हैं। मीडिया में जैसे ही'चालबाज इन लंदन' बनने की खबर आई लोगों ने नई फिल्म की तुलना श्रीदेवी की 'चालबाज' से करनी शुरू कर दी। अब फिल्म के डायरेक्टर पंकज पराशर ने इन सभी अफवाहों पर सफाई देते हुए कहा है कि 'चालबाज' की रीमेक नहीं बनने जा रही है बल्कि श्रद्धा कपूर की फिल्म 'चालबाज इन लंदन' एक नई स्टोरी पर आधारित फिल्म होगी। श्रीदेवी और श्रद्धा कपूर की तुलना हमारे सहयोगी Etimes को दिए इंटरव्यू में पंकज पराशर ने 'चालबाज इन लंदन' की स्टोरी लाइन पर खुलकर बात की है। पंकज बताते हैं,'चालबाज इन लंदन' आज के समय के हिसाब से होगी। फिल्म में हम 'चालबाज' के गाने को नए साउंड ट्रैक के साथ इस्तेमाल करेंगे। 'चालबाज' की तरह अच्छी और शानदार फिल्म बनाने के लिए हमे काफी मेहनत करनी पड़ेगी। टीम को उम्मीद है कि इस साल के आखिरी तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। जब मैंने 'चालबाज' बनाया था तो मुझे पता था कि इससे पहले 'सीता और गीता', 'राम और श्याम' जैसी फिल्में बन चुकी हैं।' 'चालबाज फिल्म अब श्रीदेवी की विरासत का हिस्सा है' 'चालबाज' फिल्म अब श्रीदेवी की विरासत का हिस्सा है और इसलिए फिल्म को लेकर हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। हम कोशिश करेंगे कि हम एक शानदार फिल्म बनाए। जब 'चालबाज इन लंदन' आएगी तो लाजमी है कि श्रद्धा कपूर की तुलना श्रीदेवी से की जाएगी, लेकिन पब्लिक 'चालबाज इन लंदन' फिल्म देखेंगे तो उन्हें पता चलेगा कि इसकी कोई जरूरत नहीं थी। 'चालबाज इन लंदन' की एक नई कहानी होगी पंकज पराशर आगे कहते हैं,'चालबाज इन लंदन' मेरे लिए खुद एक बड़ा चैलेंज है। हम 'चालबाज' फिल्म की रीमके नहीं बना रहे हैं बल्कि हम एक पूरे नए स्टारकास्ट, नया सेट के जरिए एक नई कहानी बुनने की कोशिश कर रहे हैं। श्रीदेवी की 'चालबाज' के मुकाबले इसमें बहुत अधिक ऐक्शन देखने को मिलेगा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3BFkZ2j
No comments