Breaking News

'Bigg Boss 15' के लिए कन्फर्म हुआ अर्जुन बिजलानी का नाम, इन नामों की भी चर्चा

'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) को 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) के नाम से 8 अगस्त से शुरू हो रहा है। इसे टीवी पर ऑन-एयर करने से करीब 6 हफ्ते पहले वूट ऐप (Voot) पर प्रीमियर किया जाएगा। 15वें सीजन के लिए काफी वक्त से सिलेब्रिटीज को अप्रोच किया जा रहा है, जिनमें से कुछ के नाम भी सामने आए हैं। लेकिन इनमें से कौन बिग बॉस के घर के अंदर जाने के लिए कन्फर्म है और कौन नहीं, यह फिलहाल पता नहीं चल पाया है। वहीं एक नाम की जोरों पर चर्चा है और कहा जा रहा है कि वह इस बार 'बिग बॉस 15' का हिस्सा बनेगा। यह नाम है ऐक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) का। पिछले कई दिनों से चर्चा थी कि अर्जुन बिजलानी 'बिग बॉस 15' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकते हैं। खुद अर्जुन बिजलानी ने भी एक इंटरव्यू में कन्फर्म किया था कि उन्हें मेकर्स ने 15वें सीजन के लिए अप्रोच किया है। फिलहाल उनसे बात चल रही है। अब खबर आ रही है कि उनका नाम 'बिग बॉस 15' के लिए कन्फर्म हो चुका है। ईटाइम्स टीवी के मुताबिक, अर्जुन बिजलानी ने फैसला कर लिया है कि वह कुछ महीने और परिवार से दूर रहने के लिए तैयार हैं और सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले 'बिग बॉस 15' का हिस्सा बनेंगे। पढ़ें: टीवी के पॉप्युलर और हाइएस्ट पेड ऐक्टर्स में शामिल अर्जुन बिजलानी इस वक्त 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा था कि 'बिग बॉस 15' के लिए अर्जुन बिजलानी की बात फीस पर अटकी थी। लेकिन अब बात बन गई है। उन्हें जो फीस दी जा रही है, वह उससे संतुष्ट हैं। सोर्सेज के मुताबिक, अर्जुन ने एक-दो दिन पहले ही 'बिग बॉस 15' के लिए हामी भरी है। हालांकि अभी इस पर अर्जुन बिजलानी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। पढ़ें: वहीं 'बिग बॉस ओटीटी' के लिए 12 नामों की चर्चा हो रही है जो इस सीजन का हिस्सा बन सकते हैं। ये नाम हैं- निया शर्मा, करण पटेल, मोहसिन खान, अविनेश रेखी, दिव्या अग्रवाल, नेहा मार्दा, सुरभि चंदना, रिद्धिमा पंडित, करण वाही, सना मकबूल, वरुण सूद और अर्जुन बिजलानी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3eUn5kT

No comments