Breaking News

Raj Kundra Porn Case: राज कुंद्रा केस में गहना वशिष्ठ से होगी पूछताछ, पुलिस ने भेजा समन

मुंबई पुलिस ने पॉर्न और अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस के पति और बिजनसमैन को गिरफ्तार किया है। राज कुंद्रा के घर और ऑफिस सहित कई ठिकानों पर छापेमारी करने के बाद पुलिस ने 3 लोगों को पॉर्न केस में पूछताछ के लिए समन भेजा है। मुंबई पुलिस ने बताया है कि क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने यह समन भेजे हैं। जिन 3 लोगों को समन भेजा गया है उसमें ऐक्ट्रेस भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि गहना वशिष्ठ रविवार 25 जुलाई को पुलिस के सामने पूछताछ के लिए हाजिर हो सकती हैं। बता दें कि गहना वशिष्ठ को पुलिस ने पहले ही पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। फिलहाल खराब तबीयत के चलते गहना वशिष्ठ जमानत पर बाहर हैं। पता चला है कि पुलिस ने यह समन राज कुंद्रा के ऑफिस में हुई छापेमारी के बाद भेजे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्राइम ब्रांच को राज कुंद्रा की कंपनी विआन इंडस्ट्रीज और जेएल स्ट्रीम की गई छापेमारी में दफ्तर में एक छिपी हुई अलमारी मिली है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने केस से जुड़े कुछ अहम कागजात भी बरामद किए हैं। गहना वशिष्ठ ने इससे पहले नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से बात करते हुए कहा, 'जेल जाने के कुछ दिन पहले मैं राज कुंद्रा के ऑफिस गई। वहां पर पता चला कि नए ऐप बॉलीफेम लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे थे। इस ऐप पर रिऐलिटी शो, चैट शो, म्यूजिक वीडियो, कॉमिडी शो और नॉर्मल फिल्म करने की प्लानिंग कर रहे थे। इन फिल्मों में बोल्ड सीन नहीं होने वाले थे। इस दौरान हम लोगों ने स्क्रिप्ट पर चर्चा की।' गहना वशिष्ठ ने पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा को लेकर कहा कि अगर सच में पॉर्नोग्राफी का केस हो तो इन दोनों पर होना चाहिए। गौरतलब है कि पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा दोनों ही न्यूड मॉडलिंग करती हैं और उन्होंने राज कुंद्रा पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। बता दें कि पुलिस ने इससे पहले राज कुंद्रा के घर पर छापेमारी की थी और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की थी। बताया जा रहा है कि शिल्पा ने खुद के पॉर्न फिल्म बनाने के रैकेट में शामिल होने से इनकार किया है और राज कुंद्रा को भी निर्दोष बताया है। शिल्पा ने कहा है कि जिन वीडियोज की बात की जा रही है वह पॉर्न नहीं बल्कि एरॉटिक वीडियोज हैं। साथ ही शिल्पा ने यह भी कहा है कि जिस अश्लील कॉन्टेंट परोसने वाले ऐप की बात की जा रही है उसे राज कुंद्रा नहीं बल्कि उनके बहनोई चलाते हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3Bz4jcN

No comments