'बिग बॉस 15' से बाहर हुए ईशान सहगल, गुस्साए सलमान बोले- रोमांस के बल पर शो नहीं चलता
'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में इस हफ्ते डबल इविक्शन हुआ, जिसने सबको करारा झटका दिया। शनिवार को 'वीकेंड का वार' (Weekend Ka Vaar) एपिसोड में जहां माइशा अय्यर ( eliminated) बेघर हो गईं, वहीं रविवार के एपिसोड में सलमान खान ने उनके बॉयफ्रेंड ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal eviction) का इविक्शन अनाउंस किया। लेकिन इसके साथ ही सलमान ने ईशान के साथ-साथ घरवालों को एक चेतावनी भी दी। सलमान ईशान और माइशा को उनके रोमांटिक एंगल के लिए कई बार आगाह कर चुके थे। उन्होंने यह तक कहा था स्क्रीन पर यह सब सही नहीं लग रहा है। उनका शो में कोई योगदान नहीं है। लेकिन ईशान और माइशा पर कोई फर्क नहीं पड़ा। रविवार के 'वीकेंड का वार' एपिसोड की शुरुआत में सलमान ने ईशान से पूछा कि माइशा के बेघर होने के बाद वह क्या फील कर रहे हैं। सलमान बोले- बहुत समझा रहा था रोमांस के बल पर शो नहीं चलता इसके जवाब में जब ईशान ने कहा कि उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है और वह माइशा के बिना कैसे अच्छा फील कर सकते हैं, तो सलमान को गुस्सा आ गया। तब सलमान ने बेहद सख्त लहजे में ईशान से कहा, 'क्या एक्सपेक्ट कर रहे थे ईशान कौन जाएगा? पिछले दो हफ्तों से समझा रहा था कि आप लोग कुछ नहीं कर रहे। अभी रोमांस के बल के ऊपर तो नहीं चलता ना ये शो भाई? वो एडेड होता है। ये भी नहीं कि आप लोगों के रोमांस में कुछ ऐसा फन था। आप किसी के साथ मिक्स नहीं हो रहे थे।' पढ़ें: घरवालों को दी चेतावनी, लगाई क्लास भी इसके बाद सलमान ने सभी घरवालों का आगाह किया और कहा, 'आप सभी को याद दिलाना चाहता हूं कि हम घरवालों के बीच न तो लड़ाई करवाते हैं और न ही कोई रोमांटिक एंगल जोड़ते हैं। अगर तेजस्वी प्रकाश की शमिता शेट्टी के साथ प्रॉब्लम है, तो ये उनकी प्रॉब्लम है, हमारी नहीं। अगर आपका शमिता शेट्टी के साथ अफेयर है, तो वो भी आपका है, हमारा अफेयर नहीं है। कोई भी आप लोगों को नहीं कह रहा है कि ये करना है या वो करना है। आप लोग घर में रहते हैं, ऑडियंस को इम्प्रैस करते हैं। आपमें से कोई एक ट्रॉफी जीतेगा। क्या हमने माइशा और ईशान से ऐसा करने को कहा था? ये सब फिजूल है।' सलमान ने आगे कहा, 'आप क्या करते हैं, कैसे करते हैं और क्या कहते हैं, ये हम कंट्रोल नहीं करते। ये आपका शो है। अगर ये हिट होगा तो आप लोगों को क्रेडिट मिलेगा। अगर नहीं हुआ तो ब्लेम भी आपको ही मिलेगा। क्रिएटिव टीम को क्यों ब्लेम करते हो? टीम आप लोगों को टास्क और नियम देती है, स्क्रिप्ट्स नहीं। हमारे पास कोई वीएफएक्स की दुकान नहीं है कि आप लोगों ने जो किया है हम उससे कुछ अलग दिखाएंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3H15t39
No comments