Video: आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा ने किया ससुर जी के साथ डांस, वीडियो देख यह बोले ऐक्टर
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana Wife) की वाइफ ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने दिवाली सेलिब्रेशन का एक शानदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ताहिरा अपने ससुर जी और फैमिली के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। दिवाली सेलिब्रेशन के इस वीडियो में पूरी फैमिली साथ इंजॉय करती नजर आ रही है। वीडियो में पीछे ढोल की आवाज पर घरवाले थिरक रहे हैं और ताहिरा अपने ससुर जी के साथ ताल मिलाती दिखाई दे रही हैं। ताहिरा ने कैप्शन में इस डांस के लिए उत्साह की बात की और उन्हें कूलेस्ट फादर इन लॉ बताया है। आयुष्मान ने इसे प्राइसलेट मोमेंट कहा है और लिखा है- अंकल का डांस पहली बार देख रहा हूं। ताहिरा ने दिवाली सेलिब्रेशन की और भी कई तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें पूरा परिवार एक फ्रेम में नजर आ रहा है। हाल ही में ताहिरा का एक वीडियो काफी सुर्खियों में रहा, जिसमें उन्होंने बताया था कि लौकी का कड़वा जूस पीकर वह आईसीयू पहुंच गई थीं। बता दें कि ताहिरा इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म 'शर्माजी की बेटी' को लेकर चर्चा में हैं। इसी के साथ ताहिरा कश्यप खुराना अपनी पांचवीं किताब 'द 7 सिन्स ऑफ बीइंग अ मदर' की लॉन्चिंग के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/301gZez
No comments