रिश्ता चाहे जो भी हो, पासवर्ड बस एक ही ‘विश्वास’- बोले अनुपम खेर तो कुमार विश्वास ने बताया अपना अनुभव
अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं। अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए वो वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने रिश्तों पर एक कोट शेयर किया है जिस पर कवि कुमार विश्वास ने टिप्पणी की है। अनुपम खेर ने रिश्तों में विश्वास पर लेकर एक कोट शेयर किया जिसके बाद कुमार विश्वास ने अपना अनुभव सुनाया।
दरअसल अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में लिखा, ‘रिश्ता चाहे कोई भी हो, पासवर्ड बस एक ही है- “विश्वास”!’ अनुपम खेर के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि ऐसा नहीं है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ऐसा नहीं है। आस्तीनों के कुछ अजगरों के रिश्ते “चंदा-गुप्ता” जैसे पासवर्ड से भी खुल जाते हैं। ये स्वयं इस “विश्वास” का अनुभव है, अनुपम खेर भाई जी।’
कुमार विश्वास के इस उत्तर पर ट्विटर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरअसल जब कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी में थे और आशीष खेतान के पार्टी छोड़ने को लेकर पार्टी से नाराज़ चल रहे थे तब उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘हम तो चंद्र गुप्त बनाने निकले थे, हमें क्या पता था चंदा गुप्ता बन जाएगा।’
इसी संदर्भ को लेकर यूजर्स भी कुमार विश्वास को जवाब दे रहे हैं। पूजा सिंह नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘विश्वास भाई की इस लाइन पर सबको बहुत विश्वास है।’ अरुण मिश्रा नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ये चंदा गुप्ता वाला दर्द आपको कबतक रहेगा कविवर?’ एल कान्त मिश्रा नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘कोई दीवाना कहता है,कोई पागल समझता है। मगर कुमार की बेचैनी को बस केजरीवाल समझता है।’
शहंशाह जहांगीर नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘कविराज जी आपको भी राज्यसभा की कुर्सी सोने नही दे रही है।’ राजीव नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘कविराज अभी चंदा गुप्ता का युग गया, गुप्ता के बॉस का हाल देख ही रहे हो, मंदिर मंदिर घूम रहे हैं। अभी तो पूरा परिवार लगा दिया पूजा पाठ में।’ अमित शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा , ‘राज्यसभा की सीट की टीस अभी भी नहीं गई।’
The post रिश्ता चाहे जो भी हो, पासवर्ड बस एक ही ‘विश्वास’- बोले अनुपम खेर तो कुमार विश्वास ने बताया अपना अनुभव appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/2ZYLvVT
No comments