Breaking News

Bigg Boss 15: राकेश से मिलकर खूब रोईं शमिता तो एक्स-वाइफ रिद्धि डोगरा ने यूं किया रिऐक्ट

'बिग बॉस 15' () में हाल ही जब नेहा भसीन (Neha Bhasin) के साथ-साथ राकेश बापट () ने वाइल्ड कार्ड एंट्री की तो शमिता शेट्टी () जोर-जोर से रोने लगीं। वह राकेश की सरप्राइजिंग एंट्री देख शॉक में थीं, लेकिन साथ ही खुश भी थीं। शमिता शेट्टी, राकेश बापट के गले लगकर खूब रोईं और किस की बौछार कर दी। उनकी इस मुलाकात को देख सभी घरवाले भी बहुत खुश थे। राकेश बापट और शमिता के इस इमोशनल रीयूनियन का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया रहा। इसे देखकर राकेश बापट की एक्स-वाइफ रिद्धि डोगरा () भी खुद को रोक नहीं पाईं और रिऐक्ट किया। रिद्धि डोगरा ने शमिता और राकेश के रीयूनियन वाला वीडियो रिट्वीट करते हुए लिखा, 'प्ले वैल, बी वैल।' इसके साथ रिद्धि डोगरा ने बुरी नजर से बचाने वाला एक इमोजी भी बनाया था। रिद्धि डोगरा का ऐसा रिऐक्शन देख फैन्स भी हैरान रह गए और उनकी तारीफें करने लगे। डिनर डेट पर गए राकेश-शमिता 'बिग बॉस 15' में राकेश बापट और शमिता शेट्टी की डिनर डेट का भी इंतजाम किया गया, जिसकी तस्वीरें ऐक्टर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। रिद्धि ने किया राकेश का सपॉर्ट बता दें कि रिद्धि डोगरा ने 'बिग बॉस ओटीटी' के दौरान पूर्व पति राकेश बापट को सपॉर्ट किया था। वह शमिता शेट्टी संग उनके रिश्ते से बेहद खुश हैं। रिद्धि ने राकेश का किस हद तक सपॉर्ट किया, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब कश्मीरा शाह ने उन्हें 'जोरू का गुलाम' कहा था तो रिद्धि ने ऐक्ट्रेस की क्लास लगा दी थी। कश्मीरा शाह को दिया था करारा जवाब 'बिग बॉस ओटीटी' में एक टास्क के दौरान जब राकेश ने शमिता शेट्टी का फेवर किया और दिव्या अग्रवाल को टारगेट किया तो कश्मीरा शाह ने तब ट्वीट किया था, 'मुबारक हो राकेश, अब तुम दोबारा 'जोरू का गुलाम' बनने की राह पर हो।' कश्मीरा का यह ट्वीट देख रिद्धि डोगरा भड़क गईं और उन्होंने जवाब में लिखा, 'दोबारा? एक्सक्यूज मी। प्लीज इस तरह के घटिया कॉमेंट न करें। शांति रखें।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3D2oRuy

No comments