Breaking News

कटरीना कैफ की जिद पर दिसंबर में शादी कर रहे हैं विकी कौशल? जानें क्या है वजह

बॉलिवुड ऐक्टर और की शादी की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। माना जा रहा है कि इनकी शादी 7-9 दिसंबर के बीच होनी तय हुई है। खबरों की मानें तो विकी और कटरीना की शादी राजस्थान के सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवारा में होगी। यह एक रॉयल वेडिंग होगी और शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। हाल में ऐसी भी खबर सामने आई थी कि दिवाली के दिन डायरेक्टर कबीर खान के घर पर विकी और कटरीना की रोका सिरेमनी भी हुई थी। अब कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो विकी कौशल इस शादी को अगले साल तक आगे बढ़ना चाहते थे मगर कटरीना के दबाव डालने पर यह शादी दिसंबर में हो रही है। 'बॉलिवुड लाइफ' की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विकी और कटरीना की एक और शादी की डेट मई 2022 की निकली थी। विकी इसी तारीख पर शादी करना चाहते थे ताकि वह अपने काम के शेड्यूल को बेहतर बना सकें और शादी के बाद कटरीना के साथ वक्त बिताने के लिए समय निकाल लें। कटरीना कैफ भी अगले साल तक अपनी फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग पूरी कर लेतीं। लेकिन कटरीना ने दिसंबर में शादी करना ठीक समझा। एक नजदीकी सूत्र ने बताया है कि कटरीना ने अपनी शादी के बारे में सबकुछ सोच-समझकर प्लान किया है। उन्होंने अपने वेन्यू से लेकर ड्रेस तक सभी की तैयारी कर ली थी। कटरीना कैफ आउटडोर रॉयल वेडिंग करना चाहती थीं। राजस्थान में मई के महीने में भयंकर गर्मी पड़ती है तो ऐसे में आउटडोर वेडिंग नहीं की जा सकती थी। इसी को देखते हुए कटरीना ने दिसंबर में ही शादी करने की ठानी है। वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना हाल में रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ नजर आई हैं और फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। अब कटरीना कैफ सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'फोन भूत' में भी काम कर रही हैं। विकी कौशल की बात करें तो वह हाल में फिल्म 'सरदार उधम' में नजर आएंगे। अब भारतीय सेना के फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायॉपिक 'सैम बहादुर' की शूटिंग शुरू करेंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2YrlUo2

No comments