Breaking News

कंगना ने शेयर किया 'टीकू वेड्स शेरू' का फर्स्ट लुक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी-अवनीत कौर का दिखा अनोखा अंदाज

पिछले दिनों बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने अपने प्रॉडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले फिल्म 'टिकू वेड्स शेरू' की शूटिंग शुरू करने की घोषणा की थी। अब इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में और लीड रोल में नजर आएंगे। कंगना ने सोशल मीडिया पर नवाजुद्दीन और अवनीत कौर के फर्स्ट लुक के साथ फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है। कंगना ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'जिस दिन मैं अपना पद्म श्री सम्मान ले रही हूं उसी दिन मेरे प्रड्यूसर के तौर पर सफर शुरू हो रहा है। अपने प्रॉडक्शन मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही का फर्स्ट लुक सबसे पहले आपके साथ शेयर कर रही हूं। यह है मेरे दिल का टुकड़ा। उम्मीद है आपको पसंद आएगा। शूटिंग शुरू हो चुकी है। जल्द ही आपसे थिअटर्स में मिलते हैं।' कंगना रनौत के अलावा इस फिल्म का फर्स्ट लुक नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फिल्म को साई कबीर डायरेक्ट कर रहे हैं। कबीर इससे पहले कंगना की फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल रिलीज हो जाएगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3H1ih9J

No comments