Breaking News

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को मिल गए हैं नए ‘नट्टू काका’? असित मोदी दे सकते हैं इन्हें घनश्याम नायक की जगह!

तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एक-एक किरदार शो के लिए खास अहमियत रखता है। हाल ही में शो के सबसे पॉपुलर कैरेक्टर्स में से एक ‘नट्टू काका’ का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक का देहांत हो गया था। ऐसे में शो में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित भी की गई थी। खबरों के मुताबिक, घनश्याम नायक के जाने के बाद से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैंस ‘नट्टू काका’ को बहुत याद कर रहे हैं। ऐसे में अब मेकर्स शो के नए ‘नट्टू काका’ की तलाश में हैं।

इसके चलते सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं जिसको सजेशन के तौर पर फैंस मेकर्स तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। तारक मेहता के एक फैन ने एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा- इनके बारे में आप क्या सोचते हैं?’

तस्वीर में एक शख्स कुर्सी पर बैठा नजर आता है। कोलाज में दूसरी तरफ घनश्याम उर्फ नट्टू काका की तस्वीर भी दिखाई देती है। इस फोटो को शेयर करते हुए कहने की कोशिश की जा रही है कि फोटो में दूसरी तरफ उस शख्स को ‘नट्टू काका’ की जगह दी जा सकती है।

फिलहाल शो में आगे क्या देखने को मिले, इस बारे में मेकर्स ने कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। लेकिन इतना तो तय है कि व्यूवर्स अब तारक मेहता में नए नट्टू काका को भी देखना चाहते हैं क्योंकि वह शो में ‘नट्टू काका’ को बहुत मिस कर रहे हैं।

बताते चलें, 13 सालों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो का हर पात्र अपने आप में खास है और शो के लिए बेहद जरूरी है। इस शो से लंबे वक्त से जुड़े रहे घनश्याम नायक का इसी साल 3 अक्टूबर को देहांत हो गया था। घनश्याम नायक लंबे वक्त से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने आखिरी वक्त में भी घनश्याम नायक तारक मेहता के सेट पर जाकर काम करना चाहते थे। कैंसर से पीड़ित घनश्याम नायक निधन से पहले अपने को-एक्टर्स से मिले थे। तारक मेहता के कई कलाकारों ने ‘नट्टू काका’ से जुड़ी कुछ बातें फैंस के साथ शेयर कीं और बताया कि घनश्याम नायक जल्दी ठीक होकर शो तारक मेहता के सेट पर आना चाहते थे और पहले की तरह काम करना चाहते थे।

The post Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को मिल गए हैं नए ‘नट्टू काका’? असित मोदी दे सकते हैं इन्हें घनश्याम नायक की जगह! appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3kg5Tcg

No comments