Breaking News

एकता कपूर को नहीं थी जितेंद्र की शूटिंग पर जाने की इजाजत, हिरोइनों पर हमले का रहता था डर

टीवी और की सबसे सफल प्रड्यूसर्स में से एक हैं। एकता कपूर अपने परिवार से भी बहुत प्यार करती हैं। खासतौर पर वह अपने पिता वेटरन ऐक्टर के काफी नजदीक हैं। हाल में दोनों कमीडियन के दिवाली स्पेशल शो में नजर आए। इस शो के दौरान एकता ने बताया कि वह अपने पिता को लेकर कितनी पजेसिव और प्रटेक्टिव हुआ करती थीं। एकता ने कपिल से कहा, 'मैं पापा के लिए बहुत पजेसिव थी। मैं पापा को किसी के साथ शूटिंग करने नहीं देती थी।' एकता ने कहा कि उन्हें अपने पिता जितेंद्र की हिरोइनों से बहुत जलन होती थी और उन्हें इतना बुरा लगता था कि वह उन हिरोइनों पर हमला भी कर सकती थी। एकता ने कहा, 'मुझे पापा की फिल्मों की सेट पर नहीं ले जाया जाता था क्योंकि मैं हिरोइनों पर हमला कर सकती थी। मुझे बहुत जलन होती थी कि मेरे पापा के साथ कोई काम नहीं करेगा। मेरे पापा के साथ कोई बात करे तो मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था।' जितेंद्र की बात करें तो वह लगभग 50 सालों से ऐक्टिंग कर रहे हैं। हाल में उन्होंने एकता कपूर के प्रॉडक्शन हाउस की वेब सीरीज 'बारिश' से डिजिटल डेब्यू भी किया है। जितेंद्र ने अपने करियर में 'फर्ज', 'नागिन', 'धरम वीर', 'हिम्मतवाला', 'तोहफा', 'थानेदार' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3bLPYxF

No comments