Breaking News

Inside Pics: रुबीना दिलैक के घर बजने वाली है शहनाई, बहन ज्योतिका ने बॉयफ्रेंड रजत शर्मा के साथ की सगाई

'बिग बॉस 14' की विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। रुबीना की छोटी बहन ज्योतिका दिलैक (Jyotika Dilaik) ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है। इस सेरिमनी की कई खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। ज्योतिका ने अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड रजत शर्मा के साथ 5 नवंबर 2021 को सगाई की। ज्योतिका और रजत का यह रिश्ता 9 साल पुराना है। ज्योतिका ने सगाई की तस्वीरें शेयर कर अपने होनेवाले हसबैंड को बधाई दी है। ज्योतिका और रजत की सगाई की रस्में शिमला में हुई। ज्योतिका दिलैक ने लिखा है, 'लगभग 9 साल पहले हमारी मुलाकात हुई और देखो हम कहां पहुंच गए। आसमानों को देखकर लग रहा है कि ये रंगों से भरा है, बधाई हो रजत आरजे।' रुबीना ने भी ज्योतिका के एंगेजमेंट का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, 'यकीन नहीं होता कि वह अब बड़ी हो गई है। मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं। रजत अब तुम हमारी फैमिली का हिस्सा हो (पहले भी थे लेकिन अब ऑफिशली)।' रुबीना के दोस्तों ने उकी बहन की सगाई के लिए उन्हें बधाई दी है, जिसमें जान कुमार, निक्की तंबोली, शार्दुल पंडित, आदि शामिल हैं। रजत ने भी इस स्पेशल दिन की कुछ खूबसूरत झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। बता दें कि रुबीना की बहन ज्योतिका तब काफी चर्चा में रही थीं, जब वह 'बिग बॉस 14' में गेस्ट बनकर पहुंचीं थीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3qf0Oov

No comments