Breaking News

Chhath Puja: फिल्म 'कबीर सिंह' के म्यूजिक डायरेक्टर विशाल मिश्रा का छठ गीत रिलीज़, भाव-विभोर कर रहा वीडियो

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) में अपने शानदार गानों से दर्शकों का दिल जीतने वाल म्यूजिक डायरेक्टर विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) का छठ गीत (Chhath geet) 'छठी मैया बुलाये' (Chhathi Maiya Bulaye) इंटरनेट पर छाया है। 10 अक्टूबर को छठ के त्योहार को लेकर देशभर में धूम है। खासकर छठ मनाने वाले लोगों और इस त्योहार में भक्ति रखने वालों को विशाल मिश्रा का यह छठ गीत काफी पसंद आ रहा है। विशाल मिश्रा के इस गीत 'छठी मैया बुलाये' (Chhathi Maiya Bulaye) फैन्स को भाव-विभोर कर रहा है और वे इस गाने पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। विशाल के इस छठ गीत को CLIK RECORDS के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है और लिखा गया है, 'महापर्व छठ पूजा के इस पावन अवसर पर बहुत ही श्रद्धा भाव के साथ विशाल मिश्रा की तरफ से छठी मैया और आप सभी को छोटी-सी भेंट, छठ पूजा का गीत- छठी मैया बुलाये। बहुत सारा प्यार और आशिर्वाद दीजिए। विशाल ने छठ के इस गीत को लेकर कहा, 'ये गाना मैंने बनाया ही नहीं है। मुझे लगता है किसी शक्ति ने किसी डिवाइन पावर ने खुद बनवाया है मुझसे। मैं ये महसूस कर पा रहा हूं। जो छठ मनाते हैं या जो नहीं भी मनाते हैं उन्हें इस महापर्व की पवित्रता महसूस होगी इस गाने को सुनकर।' यह वीडियो शेयर करते हुए विशाल ने लिखा है, 'इस देश की माटी से जो कुछ सीखा है और सीख रहा हूं, थोड़ा थोड़ा करके आपसे बांट रहा हूं। उम्मीद करता हूं आपको पसंद आया होगा।' बता दें कि उत्तर-प्रदेश के उन्नाव में जन्मे विशाल मिश्रा ने डीडी नैशनल पर सिंगिंग रिऐलिटी शो में पहली बार नजर आए थे। फिल्मी दुनिया में उन्होंने साल 2016 में तमिल फिल्म से कदम रखा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3H0X0NC

No comments