Breaking News

फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण आम बात- बोलीं कंगना रनौत, बताया- उन्हें क्यों कर दिया गया था बैन

अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने शो लॉकअप में मीटू का जिक्र करते हुए कहा कि बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री में युवाओं का यौन शोषण कोई हैरानी बात नहीं है। “हम इस इंडस्ट्री का कितना भी बचाव करें पर यह सच है। यह बहुत सारे अवसर देता है या कई सपनों को भी तोड़ देता है। लोगों को स्थायी रूप से डरा देता है। इंडस्ट्री का ये काला सच है।”

बॉलीवुड में यौन शोषण को हल्के में लेते हैं लोग: लॉकअप शो की कंटेस्टेंट सायशा शिंदे के कहने के बाद कंगना ने अपनी बात रखी। कंगना ने बताया कि उन्हें एक प्रमुख फैशन डिजाइनर ने एक्सप्लोर किया था। कंगना के अनुसार, यह सभी उद्योगों में यौन शोषण एक मामला हो सकता है, लेकिन फिल्म उद्योग के लोग पीड़िता के बारे में गपशप करते हैं और इसे हल्के में लेते हैं।

“…समर्थन करने पर मुझे बैन कर दिया गया”: कंगना ने आगे कहा, ‘यहां तक ​​कि जब यहां (बॉलीवुड) में मीटू हुआ, तो उसका क्या हुआ? कुछ नहीं। वो लडकियां जो बहार आई थी, वो सब गायब हैं, सबकी सब गायब हैं और जिनको मैंने समर्थन किया था, उसके लिए मुझे इंडस्ट्री से प्रतिबंधित कर दिया गया था। मुझे तो इंडस्ट्री से प्रतिबंधित कर दिया गया था लेकिन जिन महिलाओं का मैंने समर्थन किया था, वे आज गायब सी हो गईं।”

बता दें कि यहां कंगना, अभिनेत्री पायल घोष जैसी पीड़ितों का जिक्र कर रही थीं, जिन्होंने साल 2020 में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। कंगना ने सार्वजनिक रूप से पायल को अपना समर्थन दिया था।

बता दें कि कंगना की फिल्म ‘धाकड़’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। पहले इस फिल्म को 8 अप्रैल को रिलीज होना था, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। कंगना की यह फिल्म अब 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। रजनीश घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal), दिव्या दत्ता (Divya Dutta) भी लीड रोल में हैं।



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/c2o4sab

No comments