The kashmir Files को विकिपीडिया ने बताया काल्पनिक कहानी, भड़क गये विवेक अग्निहोत्री, बोले- ‘इस्लामोफोबिया, संघी जोड़ना भूल गए’
रिलीज के बाद से फिल्म द कश्मीर फाइल्स विवादों में रही है। कुछ लोग आरोप लगाते रहे हैं कि फिल्म में सच्चाई नहीं है बल्कि एक मनगढ़ंत कहानी दिखाई गई है। आरोप लगाये गये कि फिल्म के जरिए समाज में जहर घोलने का प्रयास किया गया है। अब फिल्म को लेकर विकिपीडिया पर जो जानकारी दी गई, उसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
विकिपीडिया पर इस फिल्म को एक काल्पनिक कहानी बताया गया है। इस पर फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कड़ी आपत्ति जताई है। विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर विकिपिडिया पेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि “आप ‘इस्लामोफोबिया… प्रोपेगेंडा… संघी… बिगोट… इत्यादि’ जोड़ना भूल गए। आप अपनी धर्मनिरपेक्षता की साख को बचाने में विफल कर रहे हैं। जल्दी ठीक करें और फिर संपादित करें।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: राही जुनैद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मैं एक गर्वित कश्मीरी हूं और मैं जमीनी हकीकत जानता हूं। मुझे फिल्मों से वास्तविकता सीखने की जरूरत नहीं है।’ अविनाश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये ऐसे ही बेवकूफ बनाते हैं लेकिन आपके फिल्म में जो दिखाया गया, उसके कारण मुझे सच्चाई पता चली।’
बद्रीश पटेल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जैसा कि उल्लेख किया गया है कि कश्मीर फाइल काल्पनिक कहानी है। वास्तव में विकिपीडिया ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक काल्पनिक कहानी नहीं है, यह हमारे कश्मीरी पंडितों के बारे में वास्तविकता है।’ जगत दवे नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये सिस्टम काफी गहराई तक फैला हुआ है।’
काव्या नाम की यूजर ने लिखा कि ‘आजकल शिक्षक बच्चों के प्रोजेक्ट के लिए भी विकिपीडिया की जानकारी स्वीकार नहीं करते हैं सर..जाने दीजिये।’ पवन शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सब मिले हुए हैं सर जी, फिल्म का डायलॉग है ना, सरकार किसी की भी हो सिस्टम तो इनका ही है और इनके लोग हर जगह हैं। क्या हम अपना कोई पोर्टल नहीं बना सकते ? क्यूं इनका इस्तेमाल करें?’
चिरंजीव कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘विकिपीडिया वो प्लेटफार्म हैं जो दिल्ली दंगे को भी हिन्दू द्वारा किया गया दंगा बताता हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘विकिपीडिया को भारत में बैन कर देना ही बेहतर है, उसके बाद अपने लोग सही सूचनाओं पर आधारित एक वेब पोर्टल तैयार कर सकते हैं।’
from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/qeLfbzv
No comments