Breaking News

विवेक अग्निहोत्री और शिल्पा शेट्टी का महंगाई पर किया पुराना ट्वीट शेयर कर फिल्म एक्टर ने कसा तंज, लोग भी करने लगे ऐसे कमेंट्स

सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट के जरिए सुर्खियों में बने रहने वाले बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने बढ़ती महंगाई को लेकर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री और फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का एक पुराना ट्वीट शेयर कर तंज कसा है। फिल्म एक्टर द्वारा किए गए ट्वीट पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

विवेक अग्निहोत्री और शिल्पा शेट्टी ने कही थी यह बात : फिल्म एक्टर ने विवेक अग्निहोत्री और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का एक पुराना ट्वीट शेयर किया। महंगाई को लेकर सन 2012 में विवेक अग्निहोत्री द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा गया था कि आपकी खुशी पेट्रोल की कीमत की तरह बढ़े, आपका दुख भारतीय रुपये की तरह हो और आपका आनंद भारत में भ्रष्टाचार की तरह आपका दिल भर दे। वहीं शिल्पा शेट्टी ने लिखा था, ‘ मैंने एक मजेदार चीज पढ़ी, एक्सीलेटर पर डॉलर है… देश में रुपया वेंटिलेटर पर है… आईसीयू में हम हैं.. शोरूम में प्याज है। भगवान भारत का भला करें।

KRK ने यूं कसा तंज : फिल्म एक्टर ने दोनों के पुराने ट्वीट को शेयर कर लिखा कि यह 2014 से पहले की आजादी का वक्त था। जब कोई भी मुंह उठाकर कुछ भी बक देता था। आज कोई ऐसे बोल कर देखे, अगले ही दिन इनकम टैक्स वाले घर पर खड़े होंगे। केआरके द्वारा किए गए एडमिट पर कुछ लोग चुटकी लेते हुए कमेंट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनके समर्थन में लिख रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं : सोहेल नाम के ट्विटर यूजर ने विवेक अग्निहोत्री को टैग करते हुए सवाल किया कि क्या यह फैक्ट है? देवांश नाम के एक यूजर ने लिखा कि पाखंड इनके खून में दौड़ता है। मनदीप मेहरा नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – अरे भाई आप तो बोल रहे हो, कोई कुछ कह रहा है क्या? कमाल है। @thrurbanlondon नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि पहले किसी को देश की कद्र नहीं थी लेकिन मोदी ने कद्र करना सिखा दिया।

डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ है रुपया : डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में 9 मई को भारी गिरावट आई है। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार आप पिछले 1 साल में सबसे निचले स्तर पर है। वैश्विक बाजार गिर गए हैं, ट्रेडर्स ने फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में बढ़ोतरी मुद्रा स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त होने पर सवाल खड़े किए हैं। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए के कमजोर होने पर विपक्षी दल नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं।



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/jHKAGnW

No comments